अमृत महोत्सव का आयोजन
भाटपार रानी देवरिया। अमृत महोत्सव एवं 76वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है इसके निमित्त नगर पंचायत भाटपार रानी कार्यालय प्रांगण में बच्चों का रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसने नगरीय क्षेत्र के स्कूली बच्चों ने भाग लिया। रंगोली प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र आदि देखकर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमलता ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर प्रेमलता ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों का उत्साह व उनके अंदर की प्रतिभा निखरती है।
नगर क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों को अपने संबोधन मे अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता ने कहा कि आज पूरा देश मेरा माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा अभियान का पावन उत्सव मना रहा है। देश को आजादी दिलाने वाले उन अमर शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों का हम नमन करते हैं।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय कुमार गुप्ता के अलावे अनिल कुमार मद्धेशिया गुलाम मद्धेशिया परशुराम जयसवाल राजू गुप्ता शहाबुद्दीन देवेश गुप्ता आनंद पीयूष उपाध्याय मुन्ना यादव सहित कार्यालय कर्मचारी संदीप मिश्रा नरेंद्र कुशवाहा बृजानंद यादव अजय कुमार आर्य विशाल विंध्याचल गुप्ता राजेश प्रसाद पवन राय जितेंद्र पटेल आदि मौजूद रहे।