खबर का असर नगर पंचायत में कम हुआ बढ़ा हुआ गृह कर
देवरिया। नगर पंचायत भाटपार रानी में विगत दिनों नगर पंचायत के द्वारा नया गृह कर लागू करने की खबर समाचार पत्रों में प्रकाशित हुआ था। जिस पर वार्ड नंबर 9 के सभासद राजेश गुप्ता के द्वारा अधिशासी अधिकारी से लिखित रूप से आपत्ति दर्ज कराया गया कि नए गृह कर से नगर की गरीब जनता के ऊपर अत्यधिक बोझ पड़ेगा। बढ़े हुए गृह कर पर पुनर्विचार करते हुए उसे नए सिरे से लागू किया जाए। सभासद के शिकायत को संज्ञान में लेते हुए नगर पंचायत के द्वारा गृह कर को कम कर दिया गया है। इस पर सभासद राजेश गुप्ता ने कहा कि गृह कर के दर को कम किया जाना स्वागत योग्य है तथा इसे और भी कम किया जाए जिससे नगर की जनता पर अत्याधिक बोझ न पड़े।