विधायक ने सदन में उठाया भाटपार रानी में कागज उद्योग लगाने का मुद्दा
देवरिया। भाटपार रानी के विधायक सभाकुवंर कुशवाहा ने विधानसभा सत्र के दौरान सोमवार को सदन में भाटपार रानी विधानसभा क्षेत्र में कागज का कारखाना लगाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि मेरा विधानसभा क्षेत्र अति पिछड़ा है। प्रतापपुर चीनी मिल के अतिरिक्त कोई दूसरा उद्योग नहीं है जिससे कि क्षेत्र के नौजवानों को रोजगार मिल सके। भाटपार विधानसभा में अगर कागज का कारखाना लग जाता है तो नौजवानों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर सृजित होंगे। जिससे उनके जीवन में खुशहाली आएगी। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा किसानों के हित में लिए गए तमाम निर्णयों के कारण आज किसानों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दे रही है।