विधायक ने सदन में उठाया भाटपार रानी में कागज उद्योग लगाने का मुद्दा

देवरिया। भाटपार रानी के विधायक सभाकुवंर कुशवाहा ने विधानसभा सत्र के दौरान सोमवार को सदन में भाटपार रानी विधानसभा क्षेत्र में कागज का कारखाना लगाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि मेरा विधानसभा क्षेत्र अति पिछड़ा है। प्रतापपुर चीनी मिल के अतिरिक्त कोई दूसरा उद्योग नहीं है जिससे कि क्षेत्र के नौजवानों को रोजगार मिल सके। भाटपार विधानसभा में अगर कागज का कारखाना लग जाता है तो नौजवानों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर सृजित होंगे। जिससे उनके जीवन में खुशहाली आएगी। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा किसानों के हित में लिए गए तमाम निर्णयों के कारण आज किसानों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दे रही है।

उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों की गलत नीतियों के कारण गन्ना किसान गन्ने की खेती से अपना मुंह मोड़ चुका था वहीं भाजपा सरकार के किसान हितैषी नीतियों के कारण पुनः किसान गन्ने की खेती की तरफ बढ़ रहा है। निशुल्क सिंचाई की व्यवस्था, फसल बीमा योजना की अच्छी सुविधा, किसान क्रेडिट कार्ड पर खेती के लिए ऋण उपलब्ध होना, समय से खाद एवं बीज की उपलब्धता एवं सुदूर क्षेत्र में सरकारी ट्यूबवेल की स्थापना होने से किसानों को खेती में काफी सहूलियत मिली है। विधायक ने सदन में भाटपार रानी क्षेत्र के जसुई में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बदहाली का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि पूरा अस्पताल परिसर जंगल में परिवर्तित हो चुका है, भवन जर्जर हो चुके हैं,जिसके कारण वहां पर कोई डॉक्टर रात्रि विश्राम करना नहीं चाह रहा है। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जिर्णोद्धार कराया जाए जिससे कि क्षेत्र के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।
Previous Post