निबंध प्रतियोगिता का आयोजन


देवरिया । हटा रोड पर स्थित डीएलएस स्कूल में बच्चों एवं शिक्षकों के द्वारा हिंदी दिवस का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक दिनेश लाल श्रीवास्तव जिनके द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया। 
इस आयोजन की समन्यवक विद्यालय की शिक्षिका अजरा सिद्द्की, अंजलि सैनी ने बच्चों में निबंध, वाद विवाद, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कराया। 
विद्यालय के प्रधानाचार्य ईजी0 दिव्यांशु श्रीवास्तव ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा की हम हिंदी का इस तरह से प्रचार प्रसार करें की हिंदी भाषा अन्तर्राषय भाषा बन जाये।

निबंध प्रतियोगिता में आरुषि कन्नौजिया कक्षा-4 को प्रथम पुरस्कार, आयुषी सिंह कक्षा-4 को द्वितीय पुरस्कार, वाद विवाद प्रितियोगिता में नरगिस खातून कक्षा 9 को प्रथम, इलामुद्दीन कक्षा 8 को द्वितीय पुरस्कार तथा भाषण प्रतियोगिता में नंदनी को प्रथम पुरस्कार, अनामिका कक्षा 7 के को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।

आयोजन में सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं कर्मचारी सहित बच्चे उपस्थित रहे।
Next Post Previous Post