डांडिया महोत्सव का आयोजन

देवरिया। हाटा रोड पर स्थित परसिया मल्ल के डी एल एस प्रांगण में डांडिया महोत्सव का किया गया आयोजन।

इस कार्यक्रम में बच्चों ने अपने हाथ से डांडिया को तैयार कर डांडिया नृत्य के इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किये। इस कार्यक्रम के समन्यवक आकृति मिश्रा एवं साहिल निषाद रहे।  जिनके प्रयास से यह आयोजन सफल रहा। 

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक दिनेश लाल श्रीवास्तव के द्वारा माँ सरश्वती के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप जलाकर किया गया। 
इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में सर्वेश नाथ त्रिपाठी  उपस्थिति रहे। विद्यालय के सदस्य दिवाकर तिवारी ने अपने  संगीत,भजन से इस महोत्सव को बेहतर बनाया।

डांडिया नृत्य में प्रतिभागी बच्चों में श्रुति पांडेय अनन्य सिंह, अंशु गुप्ता, दामिनी यादव को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ईजी0 दिव्यांशु श्रीवास्तव ने बच्चों को डांडिया एवं गरवा को समझाते हुए बच्चों में अच्छाई की जीत एवं बुराई  का विनाश का पाठ समझाया।

इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक/शिक्षिकाएं कर्मचारी एवं बच्चे उपस्थित रहें।

Next Post Previous Post