महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का लोकार्पण
देवरिया। महाराजा अग्रसेन अतिथि भवन मोहन रोड में अग्रवाल समाज के कुल प्रवर्तक सूर्यवंशी महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का लोकार्पण बड़े ही धूमधाम से किया गया। मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा किए गए समारोह में समाज के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में मुख्य अतिथि श्री संजय केडिया जी के द्वारा प्रतिमा का अनावरण किया गया इसके पूर्व अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम मैरोडिया जी आनंद झुनझुनवाला जी विष्णु अग्रवाल जी ने द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया! मंच के अध्यक्ष विवेक कमानी ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया! सचिव सचिन अग्रवाल अनूप लड़िया, राहुल पोद्दार ने मुख्यतिथी को स्मृति चिन्ह प्रदान किया, आदित्य लाठ, रजत लाठ, विष्णु भगत, भरत टिब्डेवाल ने पुरुषोत्तम मरोडिया, विष्णु अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, अजय अग्रवाल, को स्मृती चिन्ह दे कर सम्मानित किया।
इसके पूर्व संजय केडिया जी ने महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा का विधि विधान से पूजन किया उन्होंने अपने संबोधन में पूरे समाज को एकजुट होकर समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर मारवाड़ी व मंच द्वारा अपने प्रकल्प अमृत जलधारा के तहत पानी के 200 निशुल्क वितरित किए गए।
इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति, मेरकी फाउंडेशन, राहुल पोद्दार को उनके सामाजिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अजय अग्रवाल विकास कनोडिया सज्जन केजरीवाल आशीष कनोडिया सुब्रत केडिया विनीत अग्रवाल सौरभ केडिया सौरभ अग्रवाल शरद अग्रवाल रजत लाठ नवीन लाठ सुमित लाठ रौनक कनोडिया सुमित अग्रवाल रूपक अग्रवाल पुलकित केडिया मुरारी खेतान विनय खेतान अमर अग्रवाल प्रेम अग्रवाल कामेश्वर अग्रवाल अजय नागलिया इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे
संचालन शरद अग्रवाल ने किया।