भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला दहन किया
देवरिया। भाजपा भाटपार रानी मंडल के अध्यक्ष विशंभर पांडेय के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को भाटपार रानी रेलवे स्टेशन परिसर में आतंकवाद का पुतला दहन किया। श्री पांडेय ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की जितनी भी निंदा की जाए वह कम ही है। आतंकवादियों के द्वारा पर्यटकों को उनका धर्म पूछ कर गोली मारना यह मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है।
नरेंद्र मोदी की सरकार ने समय-समय पर आतंकियों को सर्जिकल स्ट्राइक एवं एयर स्ट्राइक के माध्यम से करारा जवाब देने का काम की है। आने वाले समय में आतंकियों एवं उनके आकाओं को भारत सरकार के द्वारा ऐसा जवाब दिया जाएगा जिसकी वह कभी कल्पना भी नहीं किए होंगे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेंद्र जायसवाल, मंटू पटेल, सूरज गुप्ता, ललित दीनानाथ सिंह, बादल सिंह, सुमंत कुशवाहा, जनार्दन सिंह, सौरभ कुमार सिंह उपस्थित थे।