विधायक ने किया सेतु निर्माण का भूमि पूजन
बुधवार को भाटपार रानी विधानसभा क्षेत्र के रायबारी स्थित चखनी घाट पर बनने वाले पुल का शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक सभा कुवंर कुशवाहा ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लंबे समय से क्षेत्र की जनता की यह मांग थी कि यूपी और बिहार को जोड़ने वाले चखनी घाट पर पुल का निर्माण होना चाहिए जो आज जाके पूरा हुआ है। क्षेत्र में जितना भी विकास कार्य हो रहा है उसमें क्षेत्रीय जनता जनार्दन का पूरा श्रेय है क्योंकि अगर क्षेत्र की जनता ने मुझे अपनी रहनुमाई करने का अवसर नहीं दिया होता तो मैं चाह कर भी क्षेत्र की जनता के लिए कुछ नहीं कर पाता। उन्होंने कहा कि आपका दिया हुआ आशीर्वाद हमेशा मेरे शरीर में ऊर्जा का संचार करता रहता है जिसके कारण में क्षेत्र के विकास के लिए अनवरत लगा रहता हूं। चखनी घाट पर पुल बनने से यूपी के साथ-साथ बिहार के लोगों काफी सहुलियत मिलेगी।मेरे तीन साल के कार्यकाल में क्षेत्र में 300 से ऊपर छोटी बड़ी सड़कों का निर्माण हो चुका है। बहुत सारी सड़कें स्वीकृत हुई है और आने वाले समय में स्वीकृत होने वाली है। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विकास के नए मानदंड स्थापित हुए हैं। प्रदेश की कानून व्यवस्था ठीक होने के कारण प्रदेश में निवेश हो रहा है।जिसके कारण प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार के अवसर सृजित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में पाक परस्त आतंकवादियों के द्वारा हमारे देश के 26 लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई थी। जिसका जवाब देश के जवानों ने बीती रात पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक करके दे दिया है।