अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मानव उत्थान सेवा समिति ने आयोजित किया योग शिविर
सोनू वर्मा - गाजियाबाद
नियमित योग करने से मन व शरीर स्वस्थ रहते हैं - विधायक शिवचरण गोयल
नई दिल्ली। पंजाबी बाग स्थित रेलवे कॉलोनी पार्क में मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में 9 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पूर्व वर्षों की भांति अध्यात्मिक गुरु व सुविख्यात समाजसेवी सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर में योग आचार्य अजय राणा ने शिविर में उपस्थित योग प्रेमियों को योग से स्वस्थ कैसे रहे उसकी विधिवत जानकारी दी तथा नियमित रूप से करने वाले योग अभ्यास जैसे प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, वज्रासन, सर्पासन जैसे अन्य योग की जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिया। शिविर में भारी संख्या में लोगों ने योग प्रशिक्षण लिया।
शिविर में मुख्य अतिथि मोतीनगर विधानसभा से पधारे विधायक शिवचरण गोयल ने कहा कि शरीर व मन को स्वस्थ रखने के लिए योग नियमित रूप से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जैसा हम चिंतन करते हैं, जैसा विचार करते हैं, वैसा ही हम अनुभव करते हैं तथा वही लक्षण हमारे अंदर दिखाई देने लगते हैं। विधायक ने आगे कहा कि योग द्वारा हम अपने अंदर नकारात्मक विचारों को समाप्त कर सकारात्मक विचारों को उत्पन्न कर सकते हैं।
कार्यक्रम के पश्चात समिति के पदाधिकारियों ने विधायक शिवचरण गोयल व संस्था के वरिष्ठ महात्मा हरिसंतोषानंद, महात्मा रामधनियानंद, महात्मा अनंतानंद का माल्यार्पण कर स्वागत किया। महात्मा हरिसंतोषानंद ने योग प्रशिक्षण टीम तथा व्यवस्था में लगे यूथ कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया। मंच संचालन संस्था के कार्यकर्ता शंकर शर्मा ने किया।
इस अवसर पर सोनू यादव अध्यक्ष उत्तर रेलवे मेंस यूनियन, कृपाल सिंह जनरल सेक्रेटरी रेलवे कॉलोनी विकास समिति व विनय दीप सचिव ( रे.का.वि.स.) रितु रानी कोषाध्यक्ष (रे.का.वि.स.), मानव उत्थान सेवा समिति के सचिव आनंदी प्रसाद, कार्यक्रम को-ऑर्डिनेटर राहुल प्रजापति, दीनदयाल गोयल, नवीन सिंघल, राजेश सुरेंद्र (सितारवादक) सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।