जाति औरत की?
जाति औरत की?
अमित श्रीवास्तव
एक आदमी ने एक महिला से पूछा... तुम्हारी जाति क्या है ?
महिला ने उल्टा ही उस आदमी से पूछा... एक मां की या एक महिला की ?
उस आदमी ने कहा.... चलो दोनों की बता दो.....। महिला ने अपनी चेहरे पर हल्की सी मुस्कान बिखेरी।
महिला ने भी पूरे धैर्य से बताया..... एक महिला जब माँ बनती है, तो वो जाति-विहीन हो जाती है, उस आदमी ने फिर आश्चर्य चकित होकर पूछा....। वो कैसे..?
महिला का जबाब मिला.... जब एक माँ अपने बच्चे का लालन पालन करती है, अपने बच्चे की गंदगी साफ करती है, तो वो... शूद्र हो जाती है...!
वो ही बच्चा जब बड़ा होता है तो माँ नकारात्मक ताकतों से उसकी रक्षा करती है, तो वो... क्षत्रिय हो जाती है....!
जब बच्चा और बड़ा होता है, तो माँ उसे शिक्षित करती है, तब वो... ब्राह्मण हो जाती है....! और अंत में, जब बच्चा और बड़ा होता है तो माँ उसके आय और व्यय में उसका उचित मार्गदर्शन कर अपना.... वैश्य धर्म निभाती है, तो अब बताओ कि... हुई ना एक महिला या मां जाति विहीन! उत्तर सुनकर वो अवाक् रह गया।