नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बढ़ी है मां भारती की प्रतिष्ठा: अजय उपाध्याय

देवरिया। भाटपार रानी विधानसभा क्षेत्र के कुईचवंर में नुक्कड़ सभा का आयोजन भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा प्रभारी अजय उपाध्याय ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से 10 करोड़ से ऊपर महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन देने का कार्य की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मां भारती की प्रतिष्ठा पूरे विश्व में बढ़ी है। भाजपा नेता संतोष पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के माध्यम से किसानों को सालाना ₹6000 सरकार मुहैया करा रही है। उत्तर प्रदेश भाषा विभाग के सदस्य डॉ शम्स परवेज ने कहा कि भाटपार रानी विधानसभा क्षेत्र में सांसद रवींद्र कुशवाहा के प्रयास से सड़कों का जाल बिछाने का कार्य हुआ है। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्थापित हुआ हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल एवं संचालन देवा मौर्य ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान पंजाबी यादव, राजीव यादव,अभय कुमार सिंह, गोविंद पटेल, धर्मेन्द्र सिंह, संतोष सिंह,धीरज यादव सहित ग्राम वासी उपस्थित थे।
Next Post Previous Post