गृह कर बढ़ोत्तरी पर सभासद ने जताई आपत्ति
देवरिया। भाटपार रानी नगर पंचायत के सभासद राजेश गुप्ता ने नगर पंचायत के द्वारा गृह कर बढ़ाएं जाने पर नगर पंचायत अध्यक्षा प्रेम लता गुप्ता को पत्र लिख करके अपनी आपत्ति जताई है। उन्होंने अध्यक्षा को लिखे पत्र में कहा कि समाचार पत्र के माध्यम से यह ज्ञात हुआ है कि नगर पंचायत में गृह कर की राशि में बढ़ोतरी की गई है। पत्र में उन्होंने कहा है कि नगर में गृह कर बढ़ाएं जाने की जानकारी बोर्ड के सदस्यों को नहीं दी गई है। नए गृह कर से नगर के गरीब जनता के ऊपर बोझ बढ़ेगा जो जनहित में ठीक नहीं है।
पत्र में सभासद राजेश गुप्ता ने कहा है कि बिना बोर्ड की सहमति के नए गृह कर को लागू न किया जाए। नए गृह कर को पुराने गृह कर दर के आसपास ही रखा जाए जिससे नगर की जनता को सहूलियत मिल सके। गृह कर का दर वार्षिक निर्धारित कर प्रकाशित किया जाए।