स्वतंत्रता दिवस 2024 के अवसर पर भाटपार रानी नगर पंचायत में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन
देवरिया: भाटपार रानी स्वतंत्रता दिवस 2024 के उपलक्ष्य में भाटपार रानी नगर पंचायत में दिनांक 14 अगस्त एवं 15 अगस्त 2024 को विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में मुख्य रूप से छात्र-छात्राओं द्वारा तिरंगा शोभा यात्रा, श्रमदान, एवं स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम सम्मिलित होंगे।
नगर पंचायत कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रमों का आयोजन निम्नलिखित कार्यक्रमों के तहत किया जाएगा-
1. मैराथन दौर (14 अगस्त 2024, 8:00 बजे):
नगर पंचायत कार्यालय से प्रारंभ होकर तहसील गेट तक। 10 बालक 10 बालिकाएं चयनित की गई हैं।
2. तिरंगा शोभा यात्रा (14 अगस्त 2024, 9:00 बजे):
नगर पंचायत कार्यालय से प्रारंभ होकर ग्राम पंचायत चौक तक।
3. कैंडल मार्च (14 अगस्त 2024, 7:00 बजे):
नगर पंचायत कार्यालय से प्रारंभ होकर शहीद स्मारक तक।
4. स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम (15 अगस्त 2024, 8:30 बजे):
नगर पंचायत कार्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम।
5. अन्य कार्यक्रम (15 अगस्त 2024, 11:00 बजे):
नगर पंचायत कार्यालय से सटे मार्गों की सफाई।
इन कार्यक्रमों में नगर पंचायत के सभी अधिकारी, कर्मचारी, तथा विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। नगर पंचायत भाटपाररानी अध्यक्ष प्रेमलता गुप्ता ने सभी संबंधित संस्थाओं को निर्देशित किया है कि वे इन कार्यक्रमों में समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करें।
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश देश व विदेश के लाखों मिलियन पाठकों को अपने नाम फोटो बीडीओ के द्वारा हार्दिक शुभकामना संदेश देने के लिए आप सम्पर्क करें अमित श्रीवास्तव गूगल ब्लोगर प्रिन्ट मीडिया संपादक सम्पर्क नम्बर 07379622843 पर ।