गढ्ढे में गीरी भैंस प्रशासन से नही मिली मदद

देवरिया। बिते दिनों से सोखता टंकी के लिए खोदे गये गढ्ढे में, चारा चरने गयी भैस गीर गयी। जिसकी सूचना गांव वालों ने दूरभाष सहित मौखिक रूप से स्थानीय प्रशासन को दी लेकिन प्रशासन द्वारा गढ्ढे से भैस निकालने में किसी प्रकार का मदद नही दिया गया।  ग्रामीणों की सहयोग से एक तरफ़ से खुदाई कर दिवाल तोड़ एक जेसीबी लाया गया और दसों घंटे की बड़ी मस्कत के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से भैंस को गढ्ढे से बाहर निकाला गया। 

यह घटना देवरिया जनपद के देवरिया खास विकास खंड के ग्राम धमउर परशुराम की बताई जा रही है।
Next Post Previous Post