16 करोड़ की लागत से चखनी नदी पर होगा सेतु का निर्माण
देवरिया भाटपार रानी- क्षेत्रीय विधायक सभा कुंवर कुशवाहा के भागीरथी प्रयास से यूपी बिहार की सीमा पर स्थित चखनी नदी पर सेतु निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। 16 करोड़ की लागत से इस सेतु का निर्माण होगा। विगत तीन वर्षों से क्षेत्रीय जनता विधायक से मिलकर सेतु निर्माण का मांग करती रही है ।जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए क्षेत्रीय विधायक के भागीरथी प्रयास से इस कठिन कार्य को संभव करा पाए हैं। पुल निर्माण हेतु धन अवमुक्त हो गया है। विधायक को मिली इस सफलता को लेकर जनता सूबे की योगी एवं केंद्र की मोदी सरकार को धन्यवाद ज्ञापित कर रही है। यूपी -बिहार दोनों ही प्रांत के सीमावर्ती क्षेत्रों में जनता के बीच हर्ष का माहौल है।
प्रमुख अनु सचिव, उप्र शासन प्रमुख अभियन्ता विकास एवं विभागाध्यक्ष,लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी पत्र दिनांक 10 मार्च 2025 वित्तीय वर्ष 2024-25 के क्रम में अवगत कराया गया है कि राज्य योजना सामान्य के अंतर्गत जनप देवरिया के भाटपार रानी विधानसभा में दीर्घ सेतु के निर्माण कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गयी है।
कार्यालय प्रमुख अभियन्ता सेतु उप्र लोक निर्माण विभाग लखनऊ के पत्र संख्या-959 के क्रम में दिनांक 27 सितम्बर 2024 एवं पत्र संख्या-1104 दिनांक 07. नवंबर 2024 के संदर्भ में उन्हें यह कहने का निदेश हुआ है कि वित्तीय वर्ष 2024-2025 में अनुदान सं-57/83 में राज्य योजनान्तर्गत देवरिया जनपद के नये दीर्घ सेतु के निर्माण कार्य हेतु कुल लागत 15.8309 करोड़ की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
विधानसभा क्षेत्र में दीर्घ सेट निर्माण को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं मदन मोहन मालवीय कॉलेज के प्रबंधक राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीश चंद तिवारी, पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य राजकुमार शाही, डॉक्टर भानु प्रताप सिंह ,बनकटा ब्लाक प्रमुख श्रीमती बिंदा सिंह कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार दुबे आदि लोगों ने उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार एवं विधायक के प्रति धन्यवाद कि ज्ञापित किए हैं।