सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा के मेधावियों को किया गया पुरस्कृत
देवरिया। भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के खामपार स्थित गुरुकुल शिक्षण संस्थान में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा के मेधावी छात्र-छात्राओं को विद्यालय के द्वारा पुरस्कृत किया गया। विद्यालय में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले चौंतीस छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रबंधक नितेश कुशवाहा के द्वारा पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला कार्यसमिति के सदस्य सुरेश तिवारी ने कहा कि विद्यालय के विद्यार्थियों के प्रतिभा को निखारने के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है ताकि बच्चों के अंदर परीक्षा के नाम पर जो डर बना रहता है उसे दूर किया जा सके। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे ही भारत के भविष्य हैं आने वाले समय में यह बच्चे ही विभिन्न क्षेत्रों में जाकर के विद्यालय परिवार एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन करेंगे तथा मां भारती को अपने परिश्रम के बदौलत विश्व गुरु के पद पर प्रतिष्ठित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।