क्राइस्ट ज्योति कॉन्वेंट की स्कूल में तीन दिवसीय क्रीडोत्सव 2024 का आयोजन
प्रयागराज के मंदर मोड़ स्थित क्राइस्ट ज्योति कॉन्वेंट स्कूल के प्रांगण में तीन दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन 26 अक्टूबर, 2024 को आरंभ हुआ।
‘क्रीडोत्सव-2’ वार्षिक खेल उत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि सिस्टर जिनेसिया सीएसन का स्वागत स्पोर्ट कैप्टन और वाइस कैप्टन ने किया।
इसके पश्चात मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा फ्लैग होस्टिंग की गई। इसके बाद विद्यार्थियों ने स्कूल एंथम गाया। चारों हाउस के विद्यार्थियों की पंक्तिबद्ध मार्च पास्ट की कदमताल को देखकर खेल के मैदान का वातावरण गुंजित हो उठा।
मार्च पास्ट कार्यक्रम के बाद मुख्य अतिथि ने ‘क्रीडोत्सव-2’ का शुभारंभ मशाल जलाकर किया। इसके बाद सभी हाउस के हाउस कैप्टन ने शपथ लिया। मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल के महत्व के बारे में बताया। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा रंग-बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़कर तीन- दिवसीय ‘क्रीडोत्सव-2’ खेल-दिवस का औपचारिक शुभारंभ किया गया।
क्राइस्ट ज्योति कॉन्वेंट विद्यालय में ‘क्रीडोत्सव-2’ वार्षिक खेल उत्सव 26, 28 और 29 अक्टूबर 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। आज प्रथम दिवस विद्यार्थियों द्वारा फ्री हैण्ड, डम्बल और हूप्स पीटी का आयोजन किया गया। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने खेल स्पर्धाओं में भाग लिया। क्राइस्ट ज्योति कॉन्वेंट स्कूल प्रांगण में नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सीनियर और जूनियर विद्यार्थियों के लिए आज दौड़ प्रतियोगिता, शॉटपुट और लॉन्ग जंप की फाइनल प्रतियोगिता आयोजित हुई। नर्सरी क्लास के बच्चों के लिए कई तरह के फन गेम का भी आयोजन किया गया। विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। विद्यार्थियों ने अपने-अपने टीम का उत्साहवर्धन करते हुए खेल दिवस के प्रथम दिन खूब आनंद किया।
प्रयागराज से अभिषेक कांत पाण्डेय की रिपोर्ट।