ट्रेनों के ठहराव के लिए रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति ने रेल मंत्री के नाम सौंपा पत्रक

उत्तर प्रदेश देवरिया। गोरखपुर छपरा जंक्शन रेलखण्ड पर स्थित उत्तर प्रदेश व विहार के संगमयी प्रमुख रेलवे स्टेशन भाटपार रानी पर ट्रेनों के ठहराव के लिए रेल मंत्री भारत सरकार के नाम रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति अघ्यक्ष एवं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय कुमार गुप्ता ने नगर सहित क्षेत्रवासियों की कठिनाइयों को देखते हुए स्टेशन अधिक्षक के माध्यम से एक पत्रक सौंप प्रतिलिपि के माध्यम से जिलाधिकारी देवरिया, मण्डल रेल प्रबन्धक वाराणसी, रेलवे महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर, सासंद लोक सभा क्षेत्र सलेमपुर, मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ उत्तर प्रदेश को सूचना प्रेषित किया। पत्रक में बताया नगर पंचायत भाटपार रानी सीमा अन्तर्गत होने के कारण यहां दर्जनों डिग्री कालेज, इण्टरमीडिएट कालेज, औद्योगिक संस्थान, तहसील मुख्यालय, अस्पताल आदि को संजोए लगभग 25 हजार आबादी वाले इस नगर में आवागमन के लिए प्रमुख ट्रेन ही मात्र सहारा है। परिवहन के क्षेत्र में यह नगर पूर्व से ही अछूता रहा है। यहां आवागमन के लिए एक मात्र विकल्प ट्रेन है। इस रेलवे स्टेशन से सायं 8:30 के बाद सुबह 6:15 के पूर्व आवागमन के लिए कोई ट्रेन नही है। कोरोना काल के पूर्व इस रेलवे स्टेशन पर 11123-11124 ग्वालियर मेल एक्सप्रेस, 15203-15204 लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस एवं 15909-15910 अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव था किन्तु कोरोना काल में उक्त ट्रेनों का ठहराव पुनः प्रारंभ न होने से नगर सहित क्षेत्र के हजारों लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। 
Next Post Previous Post