प्रोवेदा इंडिया के तत्वाधान में हुआ निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
उत्तर प्रदेश देवरिया। स्थानीय तहसील क्षेत्र के भठवा तिवारी में प्रोवेदा इंडिया के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया एवं उन्हें दवाएं वितरित की गई। उपस्थित डॉक्टरों ने लोगों को आयुर्वेद से संबंधित जानकारियों से अवगत कराया तथा लोगों को खाने-पीने के तौर तरीके बताए तथा बीमारियों के पनपने तथा उनसे बचने की जानकारी दी गई। चिकित्सकों ने कहा कि हम सभी को स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन योगा करने की जरूरत है अगर हम नियमित योगा करें तो बहुत सारी बीमारियों पर नियंत्रण पा सकते हैं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विजय शंकर पांडेय, डॉ खुर्शीद आलम, डॉ मनोज कुमार, प्रधान प्रतिनिधि टिंकू तिवारी, अबरार अहमद, तेज प्रताप यादव, अरुण कुमार पांडेय, इमरान अंसारी, संदीप कुमार, नंदलाल प्रसाद, कमलेश तिवारी, कृष्ण कुमार तिवारी, सुरेश यादव,सोनू यादव सहित ग्राम वासी उपस्थित थे।