स्काउट गाइड के प्रशिक्षण से बच्चों में होता है अनुशासन का विकास: सभा कुंवर कुशवाहा
देवरिया, भाटपार रानी। स्थानीय तहसील क्षेत्र के पिपरा बघेल स्थित भीषम सिंह इंटर कॉलेज में स्काउट गाइड के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सभा कुंवर कुशवाहा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉक्टर भानु प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि स्काउट गाइड के प्रशिक्षण से बच्चों में अनुशासन एवं संस्कार विकसित होते हैं। स्काउट गाइड के प्रशिक्षित स्वयंसेवक समय-समय पर विभिन्न कार्यों में अपनी सहभागिता दर्ज कराते हैं
और यह बात कटु सत्य है अनुशासित एवं संस्कारवान नागरिक ही देश को महान बनाने का कार्य करते हैं।