भाजपाइयों ने घर-घर बांटा सरकार की उपलब्धियों का पत्रक
देवरिया। शनिवार को भाजपा भाटपार रानी मंडल के पकड़ी बाबू शक्ति केंद्र में गांव चलो अभियान के अंतर्गत क्षेत्रीय विधायक सभा कुवंर कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं के साथ लोगों से संपर्क कर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियां का पत्रक दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री विधायक ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने 8 वर्ष के शासनकाल में साढे आठ लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी देने का काम की है। मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना के तहत नौजवानों को बिना ब्याज एवं गारंटी के₹500000 का ऋण सरकार के द्वारा मुहैया कराया जा रहा है ताकि नौजवान अपना स्वयं का व्यवसाय खड़ा कर सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में 22.12 लाख बालिकाओं को लाभान्वित करने का काम किया गया है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह ने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने का संकल्प पूरा किया गया है जिससे 14 लाख से अधिक निजी नलकूपों को निशुल्क बिजली की उपलब्धता हुई है। केंद्र की मोदी एवं उत्तर प्रदेश के योगी सरकार विकास एवं विरासत को साथ-साथ लेकर के चलने का काम कर रही है। लखपति दीदी योजना के तहत 31 लाख से अधिक महिलाओं को चिन्हित किया गया, जिनमें से 2 लाख से अधिक महिलाएं लखपति बन चुकी हैं।
ब्लू लाइन को क्लिक कर गूगल टाप टेन वेबसाइट पर पढ़िए।